Tuesday, January 26, 2021

सभी को 72 वें गणतन्त्र दिवस की शुभकमनाएं |



 

Happy Republic Day 2021 Parade Rajpath LIVE Updates: आज देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पाकिस्तान की साजिश के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं. कोरोना ने इस साल गणतंत्र दिवस पर कई पाबंदियां लगाई हैं लेकिन एक चीज ने देश की रक्षकों को नई उड़ान दी है. हम बात कर रहे हैं राफेल की, पिछले साल जुलाई में वायुसेना में शामिल होने वाला राफेल पहली बार राजपथ पर फ्लाइंग पास्ट करेगा.

वायुसेना के मार्चिंग दस्ते के बाद वायुसेना की झांकी राजपथ पर सलामी मंच के सामने से गुजर रही है. झांकी में लड़ाकू विमान SU30 MK1 को दिखाया गया है. झांकी में रोहिणी रडार का भी मॉडल शामिल किया गया है. इस झांकी की थीम शान से आसमान को छुते हुए रखी गयी है. वायुसेना की झांकी में महिला फाइटर पायलट भी मौजूद हैं.

Monday, January 11, 2021

राष्ट्रीय युवा दिवस की सभी को शुभकामनाएं ।

 

National Youth Day 2021

राष्ट्रीय युवा दिवस

National Youth Day 2021: राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्कूल और कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। इस दिन युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों के बारे में युवाओं को बताया जाता है।

 

 


राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 : राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी के दिन मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 1984 में इसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इसे मानाने का मुख्य उद्देश्य भारत के महानतम समाज सुधारक, विचारक और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और विचारों को देश भर के भारतीय युवाओं को प्रोत्साहित किया जाना है और ताकि वो इन्हें अपने जीवन में शामिल कर सकें।

 

विवेकानंद जी के बारे में मुख्य बातें:

1. विवेकानंद जी का जन्म सन 1863 में एक कुलीन परिवार में हुआ था।

2. स्वामी विवेकानंद जी के बचपन का नाम नरेंद्र था। रामकृष्ण परमहंस के शिष्य बनने के बाद, स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ की स्थापना की।

3. स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन का मुख्य सहज भाषण, शिकागो में 11 सितंबर 1893 में आयोजित विश्व संसद में दिया था। 4 जुलाई 1902 को स्वामी विवेकानंद ने 39 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

4. स्वामी विवेकानंद हमेशा हर व्यक्ति को सक्रिय जीवन के लाभों के साथ-साथ जानवरों, गरीबों और बीमार लोगों की देखभाल करने के लिए प्रेरित करते थे, उनका मानना था कि ऐसा करने से कोई भी भगवान की सेवा कर सकता है। स्वामी विवेकानंद चाहते थे कि लोग केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित न रहें, बल्कि सम्पूर्ण संसार का ज्ञान ग्रहण करें।

इस तरह से मनाते हैं राष्ट्रीय युवा दिवस:

इस दिन देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में खास इंतजाम किया जाता है, वास्तव में यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर भारत में कई तरह की गतिविधियाँ आयोजित की जाती है। इस मौके पर स्कूल और कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाता है। भाषण, पाठ, युवा सम्मेलन, प्रस्तुतियाँ, युवाओं के उत्सव, प्रतियोगिताएँ, संगोष्ठियों, खेल आयोजन, योग सत्र, संगीत प्रदर्शन आदि छात्रों से कराए जाते हैं।

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) पर शिक्षक, छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और आदर्शों के बारे में बताते हैं। बता दें रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ की विभिन्न इकाइयों में राष्ट्रीय युवा दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। देश के विभिन्न एनजीओएस (गैर-सरकारी संगठन) भी राष्ट्रीय युवा दिवस को एक त्यौहार की तरह ही मनाया जाता हैं।

 

LIBRARY ACTIVITIES

शिक्षक दिवस समारोह 5 सितम्बर 2024

केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में दिनांक 05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया ।  शिक्षक देश के भविष्य और युवाओं के ...