Monday, June 21, 2021

विश्व योग दिवस(21 June 2022) की सभी को शुभकामनाएं |

 






आज केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा विश्व योग दिवस’ मना हा हैं 

विश्व योग दिवस-

विश्व योग दिवस को मनाये जाने की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर, 2014 को 'संयुक्त राष्ट्र महासभा' में अपने भाषण में रखकर की थी, जिसके बाद '21 जून' को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' घोषित किया गया। 11 दिसम्बर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है ।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 थीम-

आयुष मंत्रालय ने 21 जून 2022 को भारत तथा संपूर्ण विश्व युद्ध में आयोजित होने वाले 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिए “मानवता के लिए योग” विषय वस्तु (थीम) का चयन किया है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम “मानवता के लिए योग” है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम: कोविड-19 महामारी के दौरान आयोजित विगत वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “योग फॉर वेलनेस” था.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व-

इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (इंटरनेशनल डे ऑफ योगा/आईडीवाई की विषय वस्तु उचित रूप से चित्रित करता है कि किस प्रकार कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान, योग ने कष्टों को कम करने एवं कोविड-19 पश्चात उभरते हुए भू-राजनीतिक परिदृश्य में भी मानवता की सेवा की.

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का इतिहास-

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का प्रस्ताव सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रखा था। यह प्रस्ताव 27 सितंबर 2014 में रखा गया था. इस प्रस्ताव पर गौर करने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस या विश्व योगा दिवस के तौर पर घोषित किया. 2015 में पहला अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2022 के तहत प्रमुख कार्यक्रम-

  • मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से आयुष मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY2022) के 8 वें संस्करण को अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है.

  • आजादी का अमृत महोत्सव प्रथम बार मनाने के लिए, यह 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2022 पर 75 विरासत विरासत / प्रतिष्ठित सांस्कृतिक स्थलों पर योग का प्रदर्शन करेगा.

  • योग लोगों को ऊर्जावान रहने एवं कोविड-19 महामारी जैसे कठिन समय के दौरान एक सुदृढ़ प्रतिरक्षा प्रणाली बनाए रखने में सहायता कर रहा है.


पुस्तकालय केoविo,रिफाइनरी नगर,मथुरा 

No comments:

Post a Comment

LIBRARY ACTIVITIES

शिक्षक दिवस समारोह 5 सितम्बर 2024

केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में दिनांक 05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया ।  शिक्षक देश के भविष्य और युवाओं के ...