Friday, December 10, 2021

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’


 

Human Rights Day: आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है. मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से देखें तो इसका काफी महत्व माना जाता है. 10 दिसंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ (International Human Rights Day 2021) मनाया जाता हैसंयुक्त राष्ट्र ने 1948 में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है.अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 2021 का थीम 'असमानताओं को कम करना और मानव अधिकारों को आगे बढ़ाना' है. समानता के बारे में यूडीएचआर में कहा गया है कि 'सभी मनुष्य स्वतंत्र और सम्मान और अधिकारों में समान हैं. समानता और गैर-भेदभाव के सिद्धांत मानवाधिकारों के केंद्र में हैं.

1 comment:

LIBRARY ACTIVITIES

शिक्षक दिवस समारोह 5 सितम्बर 2024

केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में दिनांक 05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया ।  शिक्षक देश के भविष्य और युवाओं के ...