Thursday, December 14, 2023

वार्षिक खेलकूद दिवस 2023



      केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में गुरुवार(14/12/2023) को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं  मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। खुशी और उल्लास की अभिव्यक्ति को चिह्नित करने के लिए गुब्बारे छोड़े गए। विद्यालय के बच्चों ने समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति द्वारा उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके बाद पुरस्कार वितरण में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय कुमार शर्मा जी ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में आवश्यक है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है। बिना खेल के जीवन में उन्नति नहीं हो सकती। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक,गेम कोच व योग शिक्षक एवं सभी  शिक्षकों ने अपना-अपना योगदान दिया। मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।




पुस्तकालय केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा 

No comments:

Post a Comment

LIBRARY ACTIVITIES

कक्षा 12वीं का विदाई समारोह

    केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में आज दिनाँक 07/02/2025 (शुक्रवार) को विदाई समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया ...