Saturday, September 28, 2024

छात्र परिषद अलंकरण समारोह(सत्र 2024-25)

  
   केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में दिनांक 28/09/2024 को छात्र परिषद अलंकरण एवं शपथग्रहण समारोह सत्र 2024-25 आयोजित किया गया । इस समारोह मे छात्र परिषद के विभिन्न पदों के लिए छात्रों का चुनाव एवं शपथग्रहण भी सम्पन्न हुआ। इसमें स्कूल कप्तान, उप कप्तान और हाउस कप्तान, हाउस उप कप्तान और विभिन्न परिषद के कप्तान नियुक्त किए गए। 
     प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में नए सदस्यों को बधाई दी और कहा कि मुझे उम्मीद है कि छात्र परिषद के सदस्य निष्ठा एवं अनुशासन के साथ अपना दायित्व निभाएंगे।
शपथ - मैं वादा करता हूँ कि मैं अपने संस्थान के गौरव और सम्मान के लिए स्कूल के नियमों और विनियमों का सम्मान और पालन करूँगा। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं शिक्षक और प्रबंधन का सम्मान करूँगा और अपने पूरे शैक्षणिक जीवन में अनुशासन दिखाने की पूरी कोशिश करूँगा।
पुस्तकालय केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा 

No comments:

Post a Comment

LIBRARY ACTIVITIES

कक्षा 12वीं का विदाई समारोह

    केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में आज दिनाँक 07/02/2025 (शुक्रवार) को विदाई समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया ...