Wednesday, October 19, 2022

कला उत्सव समारोह (18/10/2022)

    केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में एकता पर्व समारोह शुरू हुआ। इसके अंतर्गत कला उत्सव से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसमें से चयनित सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी पहले संभागीय स्तर पर तथा उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कला उत्सव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, उसे पोषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा मे कला को बढ़़ावा देना है।

केंद्रीय विद्यालय का मूल भावना ही विविधता में एकता प्रदर्शित करना है। यह विद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। भारत विविध भाषाओं और विविध कलाओं से संपन्न एक अद्वितीय राष्ट्र है। विविधता में एकता की खूबसूरती इस देश को महान बनाती है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों तथा हम सबके मन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत बनाते हैं।





 

पुस्तकालय केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा

No comments:

Post a Comment

LIBRARY ACTIVITIES

शिक्षक दिवस समारोह 5 सितम्बर 2024

केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में दिनांक 05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया ।  शिक्षक देश के भविष्य और युवाओं के ...