Saturday, September 28, 2024

छात्र परिषद अलंकरण समारोह(सत्र 2024-25)

  
   केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में दिनांक 28/09/2024 को छात्र परिषद अलंकरण एवं शपथग्रहण समारोह सत्र 2024-25 आयोजित किया गया । इस समारोह मे छात्र परिषद के विभिन्न पदों के लिए छात्रों का चुनाव एवं शपथग्रहण भी सम्पन्न हुआ। इसमें स्कूल कप्तान, उप कप्तान और हाउस कप्तान, हाउस उप कप्तान और विभिन्न परिषद के कप्तान नियुक्त किए गए। 
     प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में नए सदस्यों को बधाई दी और कहा कि मुझे उम्मीद है कि छात्र परिषद के सदस्य निष्ठा एवं अनुशासन के साथ अपना दायित्व निभाएंगे।
शपथ - मैं वादा करता हूँ कि मैं अपने संस्थान के गौरव और सम्मान के लिए स्कूल के नियमों और विनियमों का सम्मान और पालन करूँगा। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं शिक्षक और प्रबंधन का सम्मान करूँगा और अपने पूरे शैक्षणिक जीवन में अनुशासन दिखाने की पूरी कोशिश करूँगा।
पुस्तकालय केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा 

Thursday, September 5, 2024

शिक्षक दिवस समारोह 5 सितम्बर 2024


केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में दिनांक 05 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया । 

शिक्षक देश के भविष्य और युवाओं के जीवन को बनाने और उसे आकार देने के लिये सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | प्राचीन काल से ही गुरुओं का हमारे जीवन में बड़ा योगदान रहा है | गुरुओं से प्राप्त ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं | शिक्षक दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को ही क्यों मनाया जाता है।

आइये जानते है इसके बारे में-

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी स्मृति में सम्पूर्ण भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है. वह एक महान शिक्षक होने के साथ-साथ स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति थे | 

ऐसा कहा जाता है कि गुरु अर्थात शिक्षक के बिना सही रास्तों पर नहीं चला जा सकता है. वह मार्गदर्शन करते है. तभी तो शिक्षक छात्रों को अपने नियमों में बांधकर अच्छा इंसान बनाते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते रहते है. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि जन्म दाता से बढकर महत्व शिक्षक का होता है क्योंकि ज्ञान ही इंसान को व्यक्ति बनाता है, जीने योग्य जीवन देता हैं |

भारत में शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है-

इस दिन स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती हैं उत्सव, कार्यक्रम आदि होते हैं. विधार्थी अपने टीचर्स को गिफ्ट देते हैं, कई प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती है जिसमे छात्र और शिक्षक दोनों ही भाग लेते है. गुरु-शिष्य परम्परा को कायम रखने का संकल्प लेते हैं |
यह दिन शिक्षक और छात्रों अर्थार्थ यू कहें तो समाज के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है | इसी दिन शिक्षको को मान-सम्मान देकर उनके काम की सराहना करते है। एक शिक्षक के बिना कोई भी डॉक्टर, इंजीनियर आदि नहीं बन सकता है, शिक्षा का असली ज्ञान सिर्फ एक शिक्षक ही दे सकता है |

शिक्षक दिवस को मनाने कि तिथियां अलग-अलग देशों में भिन्न हैं. क्या आप जानते हैं कि यूनेस्को ने आधिकारिक रूप में 'शिक्षक दिवस' को मनाने के लिए 5 अक्टूबर को चुना अब इसलिए 100 से अधिक देशों में यह 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है |

अंत में यह कहना गलत नहीं होगा कि 5 सितंबर का दिन डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में ही नहीं बल्कि शिक्षकों के प्रति सम्मान और लोगों में शिक्षा के प्रति चेतना जगाने के लिए भी मनाया जाता है |


पुस्तकालय केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा 

LIBRARY ACTIVITIES

कक्षा 12वीं का विदाई समारोह

    केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर मथुरा में आज दिनाँक 07/02/2025 (शुक्रवार) को विदाई समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया ...